ग्वालियर को बंद कराने के लिए सड़कों पर निकला ओबीसी समाज, हाथ जोड़कर बाजार को कराया बंद - OBC announces Madhya Pradesh bandh today
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में सुप्रीम कोर्ट द्वारा ओबीसी को आरक्षण दिए जाने के मामले में भले ही भाजपा अपनी पीठ थपथपा रही हो, लेकिन ओबीसी महासभा इस आरक्षण को नाकाफी मान रही है. यही कारण है कि उन्होंने पहले से आज मध्य प्रदेश बंद का ऐलान कर दिया था. यही कारण है कि आज सुबह से ही ग्वालियर की सड़कों पर ओबीसी महासभा के कार्यकर्ता ग्वालियर बंद कराने के लिए निकले और अलग-अलग टोलियों में शामिल कार्यकर्ताओं ने हाथ जोड़कर लोगों से बंद को सफल बनाने की अपील की. ओबीसी महासभा के नेता का कहना है कि हम लोग 27% से अधिक आरक्षण की मांग लगातार कर रहे हैं, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने जो आर्डर दिया है, उसके हिसाब से कम आरक्षण मिल रहा है. ऐसे में कहीं ना कहीं प्रदेश सरकार ने वर्ग के लोगों के साथ छलावा किया है. ओबीसी महासभा के बंद को कांग्रेस सहित अन्य सामाजिक और राजनीतिक संगठनों का समर्थन मिला है.