मैहर: जिले के नादान देहात थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई. जबकि 3 लोग गंभीर रूप घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी लोग महाकुंभ से अपने घर महाराष्ट्र जा रहे थे, इसी दौरान वाहन से चालक का नियंत्रण खो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
महाराष्ट्र के थे श्रद्धालु
नेशनल हाईवे नादान देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत चौरसिया ढाबा के करीब महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. गाड़ी में 5 लोग सवार थे. इसमें से तीन की हालत गंभीर है. सभी महाराष्ट्र के निवासी हैं. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को जिला सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां सभी का इलाज जारी है. वहीं, मृत महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में भेजा गया.
जानकारी के अनुसार, वाहन तेज रफ्तार में था, ड्राइवर से अनियंत्रित होकर नेशनल हाइवे से नीचे उतर गई. वाहन सवार श्रद्धालुओं के मुताबिक चालक को नींद की झपकी लग गई थी. इसी दौरान यह हादसा हुआ.
- शिवपुरी में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पति-पत्नी को कुचला
- बैतूल में भीषण सड़क हादसा, 30 बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, कई घायल
जांच में जुटी पुलिस
नादान थाना टी आई के.एन. बंजारा ने कहा, "सुबह सूचना मिली है कि एक मार्शल चौरसिया ढाबा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. उसमें सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. 3 अन्य गंभीर रूप से घायल गए हैं. घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है. जहां उपचार जारी है. सभी श्रद्धालु महाकुंभ से वापस अपने घर महाराष्ट्र लौट रहे थे. पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.