छतरपुर: महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (एमसीबीयू) में राज्यपाल मंगुभाई पटेल की अध्यक्षता में चौथा दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. शताब्दी हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी और उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को डॉक्टर ऑफ साइंस की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया.
नौसेना प्रमुख ने दिए सफलता के 3 मंत्र
दीक्षांत समारोह में नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने अपने भाषण में उपस्थित विद्यार्थियों को सफलता के 3 मूल मंत्र दिए. उन्होंने कहा कि पहला कभी सीखना बंद न करें और निरंतर लर्निंग प्रोसेस को जारी रखें. दूसरा सक्सेस के लिए शॉर्ट कट्स न अपनाएं और तीसरा पराजय को गरिमापूर्ण तरीके से स्वीकार करें और आत्मविश्वास के साथ पराजय से सीखें और आगे बढ़े.
127 स्टूडेंट्स को उपाधियां, 38 को स्वर्ण पदक
दीक्षांत समारोह में 127 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की गईं, जिनमें से सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 38 मेधावी छात्र-छात्राओं को राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने स्वर्ण पदक प्रदान किए. इस अवसर पर डिग्रीधारकों ने शपथ ग्रहण की. राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को डॉक्टर ऑफ साइंस की मानद उपाधि से विभूषित किया.
![GOVERNOR MANGUBHAI PATEL](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02-02-2025/dilshantsamarohmesenapramukhnediyachhatraonkosafltakamantr_02022025165901_0202f_1738495741_581.jpg)
- जगद्गुरू रामभद्राचार्य को मानद उपाधि से विभूषित करेगी सागर यूनिवर्सिटी, राष्ट्रपति की अनुमति का इंतजार
- रीवा के APSU में मना 12वां दीक्षांत समारोह, 57 छात्र गोल्ड मेडल से सम्मानित
पत्रिका दीक्षावाणी का हुआ विमोचन
दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित पत्रिका दीक्षावाणी और छत्रछाया का विमोचन भी किया गया. सभी शोध छात्रों ने राज्यपाल के साथ फोटो शूट करवाया. कार्यक्रम की शुरूआत दीक्षांत शोभा यात्रा के साथ हुई. राष्ट्रगान और सरस्वती वंदना के बाद छात्रों को उपाधियां प्रदान की गईं.