Nutritional food packets found in drain: नाले में मिले बच्चों की सेहत बनाने के लिए पोषण आहार के पैकेट, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश - बैतूल नाले में मिले पोषण आहार के पैकेट
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15462644-150-15462644-1654263840524.jpg)
बैतूल। एक तरफ प्रदेश सरकार आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए खिलौने और सुविधाएं जुटाने का अभियान चला रही है, वहीं दूसरी तरफ इन्हीं बच्चों को सरकार द्वारा दिया गया पोषण आहार नालों में बरामद हो रहा है. इसका एक मामला बैतूल में देखने को मिला, जहां आंगनबाड़ी में सप्लाई होने वाले पोषण आहार के पैकेट नाले में बरामद हुए हैं. (Nutritional food packets found in drain) बता दें कि एक निजी संस्था को शहर की सफाई अभियान के दौरान गंज इलाके के एक नाले में बोरियों में भरे पोषण आहार के पैकेट मिले, अधिकतर पैकेट दलिया के हैं जो बच्चों को दिए जाने थे. संस्था के लोगों ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी, जिसके बाद बैतूल कलेक्टर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एक टीम गठित करके जांच शुरू करवाई है. फिलहाल शहर की सभी आंगनवाड़ियों में पोषण आहार के स्टॉक की जांच हो रही है. कलेक्टर अमनबीर सिंह बैस के मुताबिक इस मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.