Navratri Ashtami 2022: महाअष्टमी पर रतलाम के मां कालिका माता मंदिर में हुआ महागरबा, उमड़ा भक्तों का सैलाब - कालिका माता मंदिर रतलाम
🎬 Watch Now: Feature Video
रतलाम। शहर के प्रसिद्ध मां कालिका माता मंदिर में आज महाअष्टमी के मौके पर आस्था का सैलाब उमड़ा. मां के दरबार में सुबह से ही गरबा करने हजारों की संख्या में महिलाएं पहुंची. खास बात है कि आज गुलाल उड़ाकर मां की आराधना की जाती है. यहां हर श्रद्धालु मां की भक्ति के रंग में रंगा हुआ नजर आया. हजारों श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें दिखी. सब दर्शन के लिए अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए. बता दें कि यह मध्य प्रदेश का पहला ऐसा मंदिर है जहां सुबह 4:00 बजे नारीशक्ति, गरबे के साथ ही मां की आराधना की जाती है.(Navratri Ashtami 2022) (Garba in Kalika Mata temple Ratlam) (Maha Ashtami in Ratlam)