Nag Panchami 2022: नागपंचमी के पावन पर्व पर नागराज ने भक्तों को दिए अनूठे दर्शन, लोगों ने भीड़ इकट्ठा कर सर्प का किया पूजन - छतरपुर में श्रद्धालुओं ने की सांप की पूजा
🎬 Watch Now: Feature Video
छतरपुर। महाराजपुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत कुर्राहा के पास बद्दुआ में आज नागपंचमी(Nag Panchami 2022) के अवसर पर नागराज ने लोगों को अनूठे तरीके से दर्शन दिए. महिलाएं जब पूजा अर्चना करने के लिए मंदिर जा रही थी, तभी रास्ते में एक नागराज बैठे दिखे. ये सुबह से लेकर 1 बजे दिन तक वहीं भक्तों को बैठे दिखे. श्रद्धालुओं द्वारा उन्हें दूध पिलाया जा रहा था, साथ ही कोई उन्हें छू भी रहा था. इस दौरान बहुत लोगों ने नागराज की पूजा अर्चना भी की, उन्हें नारियल भी चढ़ाया. इस दौरान नागराज ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. सर्प विशेषज्ञ के मुताबिक यह नाग किंग कोबरा था, जो एक खतरनाक प्रजाति का होता है. नागपंचमी के अवसर पर इस प्रकार से नागराज के दर्शन होना लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गया. आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोग यहां पर एकत्रित होने लगे.(devotees worshiped snake in Chhatarpur)