MP Panchayat Elections: गांव की सरकार के लिए उज्जैन की खाचरौद और घट्टिया जनपद में वोटिंग जारी, पोलिंग बूथ पर ग्रामीणों की लंबी कतारे

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail
उज्जैन। मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज शुक्रवार को मतदान हो रहा है. उज्जैन जिले के खाचरौद और घट्टिया जनपद में सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. मतदान में गांव के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. यहां पोलिंग बूथ पर सुबह से ही महिलाएं, पुरुषों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. खाचरौद में 332 एवं घट्टिया जनपद में 196 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. दोनों जनपदों में संवेदनशील मतदान केंद्र चिन्हित कर उनकी सुरक्षा के लिए अलग से फोर्स लगाई गई है. खाचरौद जनपद में 25 जनपद सदस्यों, 4 जिला पंचायत सदस्यों, 130 सरपंच एवं 1922 पंच पद के लिये मतदान हो रहा है. इसी तरह घट्टिया जनपद में 23 जनपद सदस्यों, दो जिला पंचायत सदस्य, 69 सरपंच व 1,045 पंच पदों के लिए वोट डोले जा रहे हैं. (MP Panchayat Elections Second Phase) (Voting continues in Ujjain district) (Voters reached on pooling booth) (Voting in Khachrod and Ghattia Ujjain district)

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.