MP Nikay Chunav: प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा जल्द घोषित होगी वार्ड प्रत्याशियों की लिस्ट, कांग्रेस प्रत्याशी के लिए क्या बोल गए वीडी शर्मा - आज जारी होगी सभी प्रत्याशियों की लिस्ट
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। बीजेपी महापौर प्रत्याशी का नामांकन दाखिल कराने पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कुछ ही देर में वार्ड पार्षद प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने वाली है और आज सभी प्रत्याशियों की लिस्ट आ जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ग्वालियर महापौर का चुनाव भारतीय जनता पार्टी बहुमत से जीतने वाली है. दबंगई, गुंडागर्दी और वसूली के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने एक जमीनी कार्यकर्ता को मैदान में उतारा है. आज ग्वालियर महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया था और इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ग्वालियर पहुंचे. सीएम शिवराज के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर सहित तमाम बड़े बीजेपी के दिग्गज नेता एकजुट हुए और उन्होंने कांग्रेस के खिलाफ अपना शक्ति प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा ग्वालियर नगरीय निकाय चुनाव बीजेपी काफी मतों से जीतने वाली है.