VD Sharma Visit Khargone: वीडी शर्मा का बड़ा बयान, कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में दिग्विजय की सक्रियता पर किया कटाक्ष - Congress National President election
🎬 Watch Now: Feature Video
खरगोन/खंडवा। जिले में भीकनगांव, महेश्वर और मंडलेश्वर, पुनासा और हरसूद नगर परिषद का चुनाव होना है. नगरीय निकाय चुनाव में रुठे कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा खरगोन और खंडवा के पुनासा पहुंचे. यहां भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उन्होंने परिषद चुनाव की रणनीति तैयार की. इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. वीडी शर्मा का कहना है कि, कांग्रेस एक परिवार तक सिमटकर रह गई है. राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में दिग्विजय की सक्रियता पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, देश विरोधियों के साथ खड़े रहने वाले दिग्विजय सिंह कांग्रेस अध्यक्ष बने तो इससे बड़ी और क्या बात हो सकती है.