रचने लगी सियासत की रणनीति! केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की बंद कमरे में आधा घंटे तक चली मुलाकात - strategy of politics started created MP
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15408000-thumbnail-3x2-meeting.jpg)
ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बीच ग्वालियर में बंद कमरे में आधे घंटे से ज्यादा वक्त तक मुलाकात हुई. मुलाकात नरेन्द्र सिंह तोमर के बंगले पर हुई है, कहा जा रहा है कि मध्य प्रदेश में मौजूदा राजनितिक हालातों पर दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई है. वहीं मुलाकात पर दोनों नेताओं ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. पंचायत चुनाव पर नरेंद्र सिंह तोमर ने जीत का दावा करते हुए कहा कि बीजेपी की तैयारियां शुरू हो गई हैं, अधिकांश सीटों पर बीजेपी जीतेगी. कांग्रेस द्वारा विवेक तन्खा को राज्यसभा भेजे जाने पर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि, दूसरी पार्टी के निर्णय पर कुछ नही बोलूंगा. ये उन्हें तय करना है कि उन्हें आगे बढ़ना है या अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारनी है. मुलाकात के बाद नरोत्तम मिश्रा और नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना के लिए हुए रवाना हो गए, वह मुरैना में अस्पतालों और आवासों का लोकार्पण करेंगे.