अनूपपुर पहुंची किसानों की जन जागरण यात्रा, महापंचायत आयोजित - अनूपपुर में कॉमरेड हरिद्वार सिंह
🎬 Watch Now: Feature Video
अखिल भारती किसान सभा जिला परिषद अनूपपुर के बैनर तले जिले के चोरी-चोरी गांव में किसानों की महापंचायत का समापन हुआ. महापंचायत में मुख्य अतिथि के रूप में कॉमरेड हरिद्वार सिंह के अलावा गोरेलाल केवट, जनक राठौर, बृजेंद्र सोनी, संतोष केवट और लालमन सिंह मौजूद रहे. बता दें कि किसान जन जागरण यात्रा विंध्य क्षेत्रों के किसानों को जागरूक करने के लिए 14 मार्च को रीवा से प्रारंभ होकर अनूपपुर पहुंची. अनूपपुर के कई क्षेत्रों में भ्रमण कर किसानों को तीन कृषि कानून के बारे में जानकारी दी. इस दौरान जिले की सबसे बड़े ग्राम पंचायत में किसानों का महासभा कर महापंचायत का आयोजन किया गया.