एमपी का एक अनोखा महादेव मंदिर, जहां हर वर्ष चावल के दाने के आकार में बढ़ता है शिवलिंग - kundeshwar dham
🎬 Watch Now: Feature Video
टीकमगढ़। समूचे उत्तर भारत में भगवान कुण्डेश्वर की विशेष मान्यता है. यहां पर प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान के दर्शन करने के लिए आते हैं. सावन के महीने में भक्तों का मेला लगता रहा है. कहा जाता है कि द्वापर युग में दैत्य राजा बाणासुर की पुत्री ऊषा जंगल के मार्ग से आकर यहां पर बने कुण्ड के अंदर भगवान शिव की आराधना करती थी. उनकी तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उन्हें कालभैरव के रूप में दर्शन दिए थे और उनकी प्रार्थना पर ही कालांतर में भगवान यहां पर प्रकट हुए. कहते हैं पंचमुखी शिवलिंग हर साल प्रति चावल के आकार से बढ़ता है.
Last Updated : Jul 24, 2021, 11:42 AM IST