Jal Satyagraha Mandsaur: निलंबित शिक्षक की बहाली के लिए छात्राओं का जल सत्याग्रह, बोले- टीचर को बुलाओ, वरना बोर्ड परीक्षा में हो जाएंगे फेल - Jal Satyagraha for reinstatement of suspended teacher
🎬 Watch Now: Feature Video
मंदसौर। हाल ही में यूपी के चंदौली में शिक्षक के ट्रांसफर के बाद स्कूल से विदाई पर छात्र-छात्राओं के रोने का वीडियो वायरल होने के बाद मध्यप्रदेश में भी अब अपने टीचर की बहाली के लिए छात्र छात्राओं का जल सत्याग्रह करने का मामला सामने आया है. मामला मंदसौर के ग्राम बही पार्शनाथ का है, जहां संजय पंचोली नामक शिक्षक को निलंबित किए जाने के बाद उनसे पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं अपने शिक्षक की बहाली के लिए बीते 2 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. छात्र-छात्राओं का विरोध प्रदर्शन देख अन्य स्कूल के छात्रों ने भी अपनी पढ़ाई छोड़ कर शिक्षक को बहाल करने की मांग के समर्थन मे विरोध प्रदर्शशन किया. इस दौरान छात्राओं ने बताया कि, इस वर्ष हमारी बोर्ड की परीक्षा है हम फैल हो जाएंगे पर शिक्षक को वापस पदस्थ कराए बिना स्कूल के अंदर नही जाएंगे. हमें आगे उच्च अधिकारियों तक भी जाना पड़ेगा तो जाएंगे. इस दौरान नाराज छात्र छात्राओं ने स्कूल के सामने बने तालाब के गहरे पानी में उतर कर जल सत्याग्रह भी किया. इसके बाद परिजनों की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्राओं को तालाब से निकाला. वहीं मौके पर मौजूद तहसीलदार को छात्र-छात्राओं ने ज्ञापन भी सौंपा.