जबलपुर में दिखी इंसानियत की मिसाल! मुस्लिम महिला की अर्थी को हिंदुओं ने दिया कंधा - Hindus perform last rites of Muslim woman
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। एकता की मिसाल पेश कर देने वाला मामला जबलपुर से सामने आया है. जहां एक मुस्लिम महिला की मौत हो जाने पर हिंदुओं ने उसका अंतिम संस्कार मुस्लिम रीति रिवाज से किया. मृतक महिला का नाम गुलशन बी था. पति की मौत के बाद महिला अकेली हो गई थी, इसी वजह से वे शासकीय वृद्धआश्रम में आकर रहने लगी. कुछ दिनों से महिला की तबियत खराब थी. शुक्रवार की शाम को तबीयत ज्यादा खराब रहने की वजह से उसकी मौत हो गई. शासकीय वृद्धाश्रम ने महिला के कफन-दफन के लिए सहयोग मांगा. ऐसे में जबलपुर की मोक्ष संस्था ने मुस्लिम महिला का अंतिम संस्कार का जिम्मा उठाया. मोक्ष संस्था ने अंतिम यात्रा के लिए कांधा दिया. (jabalpur moksha sanstha do last rites of muslim woman)