Heavy rain in MP: तालाब में तब्दील हो गईं शहर की सड़कें, वीडियों में देखें कैसे जान जोखिम में डालकर युवक ने पार की बाइक
🎬 Watch Now: Feature Video
बैतूल। लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. तवा नदी पर बने नादिया घाट रपटे पर एक यात्री बस फंसने की खबर से हड़कंप मच गया. घटना चोपना थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रात में हुई बारिश के चलते रपटे पर बनाया गया एप्रोच रोड बह जाने से बस गड्ढे में फस गई. बस को निकालने संचालक मोहनलाल ने काफी कोशिश की लेकिन बस नहीं निकल पाई. इस बीच सतपुड़ा डैम का पहला गेट खोल दिया गया. इससे नदी में और बाढ़ आ गई. 11 बजे तक गेटों की संख्या बढ़ाकर 7 कर दी गई थी. नर्मदापुरम में गुरुवार को बारिश से मेहरा गांव की नदी उफान पर आ गई. इस दौरान कई गांवों से उसका संपर्क टूट गया था. पुल से कुछ लोग अपनी जान जोखिम में डालकर बाइक को उफनती नदी में पार करते भी दिखे थे. जबलपुर में डेढ़ घंटे में ढाई इंच से अधिक बारिश के कारण शहर की सडकें तालाब में तब्दील हो गयीं. कई इलाकों में पानी भर गया. इससे यातायात भी प्रभावित रहा.