बुरहानपुर : जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के एक व्हाट्सएप ग्रुप में धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मामला सामने आया है. दरअसल, प्रताप उत्सव समिति व्हाट्सएप ग्रुप में क्रिसमस डे की बधाईयों का सिलसिला चल रहा था, इस दौरान एक व्यक्ति ने भगवान श्री कृष्ण को सांता क्लॉज की वेशभूषा में सजाकर बनाई गई रील ग्रुप में पोस्ट कर दीं, जिससे हिंदू भड़क उठे और मामला गरमा गया. इस पूरे मामले में हिंदू नेता व आरटीआई कार्यकर्ता डॉ. सूर्यकांत उर्फ आनंद दीक्षित ने संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कोतवाली थाने में नामजद शिकायत दर्ज कराई है.
भगवान के साथ ऐसा मजाक नहीं सहेंगे
बता दें कि इस पोस्ट के बाद काफी लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. इस पोस्ट से आहत होकर हिंदू नेता डॉ. सूर्यकांत दीक्षित ने रील डालने वाले व्यक्ति के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गुहार लगाई है. शिकायतकर्ता ने कहा, '' हमारे आराध्य भगवान श्री कृष्ण को सांता क्लॉज की वेशभूषा में तैयार किया गया, इसके बाद उनकी रील बनाकर प्रताप उत्सव समिति ग्रुप में शेयर किया है. भगवान के साथ ऐसा मजाक सहन नहीं किया जाएगा. इस हरकत से हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है. कोतवाली में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है.''
वीडियो सोर्स खोज रही साइबर पुलिस
इस पूरे मामले में कोतवाली थाना प्रभारी सीताराम सोलंकी ने बताया, ''डॉ. आनंद दीक्षित ने लिखित शिकायत की है, इस शिकायत पर जांच शुरू कर दी है, सायबर सेल के माध्यम से जांच कराएंगे, पोस्ट कहा से आई हैं, किसने भेजी है, पूरी तस्दीक के बाद इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करेंगे.''
यह भी पढ़ें -