Heavy Rain in Dewas: भारी बारिश के चलते कालीसिंध नदी उफान पर, पुल पार करते समय बाइक लेकर बहा युवक - देवास कालीसिंध नदी के पुल पर युवक बहा
🎬 Watch Now: Feature Video
देवास। देवास के हाटपिपल्या में लगातार तेज बारिश का दौर जारी है (Heavy Rain in Dewas). भारी बारिश की वजह से हाटपिपल्या तहसील मुख्यालय से ग्राम टप्पा को जोड़ने वाला मार्ग 9 घंटे तक प्रभावित रहा. देवगढ़ के पास कालीसिंध नदी के पुल के ऊपर से पानी बहने से 9 घंटे तक यातायात पूरी तरह से बंद था. इसी वजह से पुल के दोनों तरह लोगों की भीड़ लग गई थी. इस दौरान एक बाइक सवार युवक पुल पार करने की कोशिश करने लगा, इस बीच पानी के तेज बहाव की वजह से युवक उसमें बह गया. वहीं पास खड़े स्थानीय लोगों ने युवक को बाहर निकाला. इस घटना के बाद भी कई लोग पुल पार करते दिखाई दिए. बीते 10 दिनों में ये दूसरी बार पुल के ऊपर से पानी बहा है और घंटों तक स्थानीय लोग परेशान हुए हैं. (Dewas Kalisindh river youth shading)