ग्वालियर के हुक्का बारों में पुलिस की छापामार कार्रवाई, करीब 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, तीन हिरासत में - gwalior news
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। शहर में अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार में जाकर युवा पीढ़ी नशे की लत में बर्बाद हो रही है. पहले से ही शहर में अवैध रूप से स्मैक और गांजे का युवाओं में प्रचलन बढ़ा है, जिसका एक अड्डा यह हुक्का बार भी है. ग्वालियर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई में सिटी सेंटर क्षेत्र के तीन हुक्का बारों पर छापामार कार्रवाई की. इस सिलसिले में तीन लोगों को हिरासत में भी लिया गया है और उनके खिलाफ मुकदमा भी विश्वविद्यालय थाने में दर्ज किया गया है. जिन हुक्का बारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, उनमें बॉल्ग काबुज और टॉनिक नाम के होटल हैं. यहां रेस्टोरेंट की आड़ में हुक्का बार संचालित किए जा रहे थे. यहां हुक्का और अन्य सामग्री बरामद की गई है. इस मामले में कुछ अन्य लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार देर रात सिटी सेंटर इलाके में ऐसे ही हुक्काबार के खिलाफ छापा मार कार्रवाई की. gwalior crime news, crime branch raid hookah bar in gwalior, hookah bar in gwalior