dussehra 2022: जबलपुर में पंजाबी दशहरा का भव्य आयोजन, 61 फिट ऊंचे रावण का हुआ दहन - जबलपुर में पंजाबी दशहरा कार्यक्रम

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Oct 4, 2022, 10:26 PM IST

जबलपुर। जबलपुर में बीते 70 सालों से चली आ रही अनोखी परंपरा के तहत इस साल भी दशहरे के एक दिन पहले ही जबलपुर में पंजाबी दशहरा धूमधाम से मना लिया गया. इसके लिए शहर के ग्वारीघाट मैदान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसे देखने बड़ी संख्या में लोग जुटे. पंजाबी दशहरे में मंच से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और बैंड की पेशकश की गई. आयोजन में भगवान श्रीराम-लक्ष्मण, माता सीता और रामभक्त हनुमान की अद्भुत झांकी निकाली गई. झांकी में भगवान राम अपने भाई लक्ष्मण के साथ माता सीता को अशोक वाटिका से मुक्त करा कर रावण का वध करने के लिए निकले. पंजाबी दशहरे में यहां रावण के 61 फीट ऊंचे और मेघनाद के 55 फीट ऊंचे विशाल पुतलों का दहन किया गया. बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक रावण के दहन का ये नजारा गगनचुंबी आतिशबाजी के बीच देखने लायक था. jabalpur 61 feet high ravan burnt, punjabi dussehra event in jabalpur, dussehra 2022, jabalpur punjabi dussehra

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.