TV actress Deepika Singh: छिंदवाड़ा पहुंची 'दिया और बाती हम' की कलाकार संध्या राठी, जानिए क्यों बोलीं- यहां बार-बार आना चाहूंगी - टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह
🎬 Watch Now: Feature Video
छिंदवाड़ा। एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने छिंदवाड़ा पहुंची टीवी का कलाकारा 'दीया और बाती हम' की फेम एक्ट्रेस दीपिका सिंह उर्फ संध्या राठी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि छिंदवाड़ा आकर बहुत ही अच्छा लगा. साथ ही उन्होंने बताया कि कोविड-19 के समय से उन्होंने अभी छोटे पर्दे से दूरी बना रखी है, फिलहाल उनकी एक फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने आने वाली है जिसका नाम टीटू अंबानी है. दीपिका सिंह ने यह भी कहा कि, "छिंदवाड़ा में प्राकृतिक नजारे बहुत खूबसूरत हैं, यहां मैं बार-बार छिंदवाड़ा आना चाहूंगी." Sandhya Rathi Visit Chhindwara, TV actress Deepika Singh