Bike Thief Arrested: वाहन चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, पार्किंग क्षेत्रों से करते थे चोरी - Sanyogitaganj Police caught three accused of vehicle theft
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। संयोगितागंज पुलिस ने दो पहिया वाहन चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से तीन चोरी के दो पहिया वाहन बरामद हुए हैं. गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिसमें और भी वाहन चोरी के खुलासे होने की संभावना है. पुलिस को एमवाय अस्पताल प्राणी संग्रहालय और दवा बाजार की पार्किंग से दो पहिया वाहन चोरी होने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं. जिसके बाद पुलिस ने एक टीम तैयार कर सादी वर्दी में पुलिस कर्मियों को पार्किंग में बैठाया और कैमरों से भी चोरों पर निगाहें रखी गईं. पुलिस को उस वक्त सफलता मिली, जब 3 चोर प्राणी संग्रहालय की पार्किंग में दोपहिया वाहन के आसपास घूमते नजर आए. जब उन्होंने दूसरी चाबी लगाकर गाड़ी का लॉक खोला और उसे लेकर भागने लगे, तो पुलिस ने पीछा कर आरोपियों को पकड़ा. पकड़े गए तीनों आरोपी सागर जिले के रहने वाले हैं और यह अपना शौक पूरा करने के लिए वाहन चोरी करते थे और उन्हें औने पौने दामों में बेच दिया करते थे.