4 दिनों तक चला इज्तिमा हुआ खत्म, 35 देशों की जमातों ने की शिरकत - Muslim Religious Conference
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल में 4 दिन से चल रहा देश का सबसे बड़ा मुस्लिम धार्मिक सम्मेलन इज्तिमा खत्म हो गया. इसमें दुनिया भर के 35 देशों की जमातें शामिल हुईं. बताया जा रहा है कि 16 लाख मुस्लिम धर्मावलंबियों ने इसमें शिरकत की, 72 साल के इतिहास में पहली बार यह आयोजन पूरी तरह शाकाहारी रहा है.