Betul Python Video कबूतर के पिंजरे से निकला 12 फीट का अजगर, सर्पमित्र ने किया रेस्क्यू - बैतूल कबूतर के पिंजरे में 12 फीट का अजगर
🎬 Watch Now: Feature Video
बैतूल। सारनी के शांति नगर में लगभग आठ फुट लंबा अजगर कबूतर के पिंजरे में घुस गया था. मौके पर मौजूद लोगों ने इस बात की सूचना सर्पमित्र आदिल खान को दी. आदिल ने मौके पर पहुंचकर अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू किया और उसे जंगल में छोड़ दिया. आदिल ने बताया कि, अजगर पिंजरे में बैठा था, गनीमत ये रही की पिंजरे में कबूतर नहीं थे. पिंजरे की छत से कबूतर को बाहर निकालना बहुत मुश्किल था. बड़ी मशक्कत करके अजगर को बाहर निकाला गया. Betul Python Video, Betul 12 Feet Python, 12 feet python in pigeon cage Betul