Balaghat Baby Birth: 26 साल की महिला ने 4 बच्चों को एक साथ जन्म दिया, परिजनों ने कहा- घर में आई चार गुना खुशी - बालाघाट लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
बालाघाट। जिला अस्पताल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया है. 26 साल की इस महिला ने तीन बेटों और एक बेटी को जन्म दिया. परिवार में एक साथ 4 बच्चों के आने से परिजन भी बेहद खुश हैं. बच्चों के जन्म पर खुशी जताते हुए परिजनों ने कहा कि हमें चार गुना खुशी मिली है. किरनापुर तहसील के गांव जराही की 26 साल की प्रीति नंदलाल मेश्राम ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया है. बताया जा रहा है कि बालाघाट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर निलय जैन की मानें तो चारों बच्चों की हालात नाजुक बनी हुई है, लेकिन उनकी टीम बच्चों की लगातार देखभाल कर रही है. डॉक्टरों के मुताबिक बच्चों की मां स्वस्थ्य है, जबकि चारों बच्चों को गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती किया गया है. (Balaghat women gave birth 4 child) (Four Babies birth In Balaghat) (Balaghat Baby Birth)
Last Updated : May 23, 2022, 11:10 PM IST