Baby Elephant Death: पन्ना टाइगर रिजर्व की हथनी केनकली के बच्चे की हुई मौत, जन्म के बाद से अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पा रहा था बच्चा - Panna Tiger Reserve elephant Kenkali Baby Elephant dies
🎬 Watch Now: Feature Video
पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व की हथनी केनकली का नन्हा बच्चा अंततः जिंदगी से जंग हार गया. कुछ दिन पूर्व ही हथनी केनकली ने एक नर बच्चे को जन्म दिया था, जिसे जन्म से ही पीछे के पैरों से खड़े होने में समस्या हो रही थी. पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन के लिए बच्चे को ठीक करना एक चुनौती बनी हुई थी. यही कारण है कि पन्ना टाइगर रिजर्व के डॉक्टरों सहित जबलपुर और अन्य जगहों के एक्सपर्ट डॉक्टरों के द्वारा बच्चे का उपचार किया जा रहा था, लेकिन पैरों से खड़े न हो पाने की वजह से वह माँ का दूध नहीं पी पा रहा था और उसका वजह घटता गया. आखिरकार बच्चे की मौत हो गई. फील्ड डायरेक्टर उत्तम कुमार शर्मा ने बताय कि जन्म से ही बच्चा पैरों पर खड़ा नहीं हो पा रहा था. जिस कारण उसका वजन भी लगातार घटना जा रहा था. यही कारण है कि करीब 20 दिनों तक संघर्ष करने के बाद उसने दम तोड़ दिया.