Orchha Mahal तिरंगे की रोशनी में जगमगा उठे ओरछा के महल, रोमांचित हुए पर्यटक - हर घर तिरंगा अभियान
🎬 Watch Now: Feature Video
निवाड़ी। आजादी के अमृत महोत्सव पर विश्व प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ओरछा के मंदिरों को आकर्षक तिरंगे की रोशनी में सजाया गया. ओरछा का प्रसिद्ध लक्ष्मी मंदिर और जहांगीर महल को तिरंगे के रंग में रंगा देख पर्यटक भी रोमांचित हो उठे. ओरछा के लक्ष्मी मंदिर और जहांगीर महल में आजादी के अमृत महोत्सव के उत्सव का रंग चढ़ा हुआ दिखाई दे रहा है. हर घर तिरंगा अभियान की तर्ज पर मंदिर को तिरंग के रंग वाली रोशनी से सजाया गया है. मंदिर और जंहागीर महल पर तिरंगे की थीम पर लाइट लगाई गई है.