सागर: जिले में लगातार हो रहे सड़क हादसों के मद्देनजर जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है. जिला कलेक्टर के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में एक टीम तैयार की गई है. जिसके बाद ये टीम जिले में बसों की कड़ाई से जांच करने में जुट गई है. गठित टीम के द्वारा बसों की फिटनेस, ड्राइविंग लाइसेंस, बस में फायर सेफ्टी उपकरण और बीमा की बारीकी से जांच की जा रही है. इसमें किसी तरह की कमी पाए जाने पर भारी भरकम जुर्माना भी लगाया जा रहा है.
बसों को इधर-उधर रोकने पर होगी कार्रवाई
दरअसल, बीते दिनों पिता और पुत्र की बस के नीचे दबने से मौत हो गई थी. जिसके बाद से प्रशासन एक्शन मोड में हैं. संयुक्त टीम लगातार बसों में यात्रियों की सुरक्षा, सुविधाओं और बसों के तमाम दस्तावेजों की जांच कर रही है. सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा बस संचालकों को गाड़ी बस स्टैंड पर ही रोकने की हिदायत दी है, अगर बस को बीच में या इधर-उधर रोका जायेगा तो कार्रवाई होगी.
- पुणे-दानापुर ट्रेन के पहिए से चिपक 250 किलोमीटर का सफर, निकलती रही चिंगारी दौड़ती रही रेल
- शिवपुरी में चेकिंग के दौरान सूबेदार ने बाइक सवार युवक को लात-घूंसों से पीटा
78 बसों पर हुआ भारी भरकम जुर्माना
सिटी मजिस्ट्रेट जूही गर्ग ने कहा, " जिला कलेक्टर के निर्देश पर टीम का गठन किया गया है. गठित टीम बस स्टॉप और सड़क मार्ग पर लगातार निरीक्षण कर रही है. बसों के तमाम दस्तावेज, सुरक्षा उपकरण, ड्राइविंग लाइसेंस और बीमा सहित अन्य दस्तावेजों की जांच की जा रही है. अभी तक 78 बसों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की गई है. बस संचालकों को गाड़ी बस स्टॉप पर खड़ी करने की हिदायत दी गई है. यह कार्रवाई लगातार चलती रहेगी."