पन्ना: उत्तर वन मंडल अंतर्गत अजयगढ़ के धर्मपुर रेंज के पिस्टा बीट में शिकारी के फंदे में फंसने से तेंदुए की मौत हो गई है. बता दें की शिकारी ने फंदा खेत की तार फेंसिंग में लगाया था जिससे वह फंस गया और उसकी तड़प तड़प कर मौत हो गई. मामले की सूचना मिलने पर मौके पर डीएफओ, एसडीओ और रेंजर पहुंचे हैं.
फंदे में फंसा मिला तेंदुए का शव
पन्ना जिले के उत्तर वन मंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र धरमपुर के पिस्टा बीट में 7 फरवरी की सुबह 6 बजे शिकारी के फंदे में तेंदुआ फंसा होने की सूचना पर मीडिया कर्मी और वन कर्मी मौके पर पहुंच गए. वन कर्मियों द्वारा तेंदुए के शिकार संबंधी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं.
तेंदुए का शिकार, पिस्टा बीट गार्ड को नहीं लगी भनक
इलाके ग्रामीणों के अनुसार तेंदुए का शिकार खेत की बाड़ में फंदा लगाकर किया गया है. तेंदुए की मौत के संबंध में खेत मालिक के विरुद्ध भी कार्यवाही की जानकारी प्राप्त हुई है. बताया गया है कि तेंदुआ का शिकार हो गया और पिस्टा बीट गार्ड राम खगेश पटेल को इसकी भनक भी नहीं लगी जिसे घोर लापरवाही बताया जा रहा है.
- वन विभाग की टीम की मुस्तैदी से बच गई तेंदुए की जान, शिकारी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
- इंदौर में रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ, घर की छत से लगाया हाई जंप, मची अफरा-तफरी
घटना स्थल पर पहुंचे आला आधिकारी
फिलहाल तेंदुए की मौत से वन विभाग में हड़कंम मच गया है. रेंजर वैभव सिंह के द्वारा तत्काल वन्य प्राणी चिकित्सक, फॉरेंसिक एक्सपर्ट व डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है. डीएफओ गर्वित गंगवार व एसडीओ दिनेश गौर ने भी मौके पर पहुंच कर निरीक्षण व रेंजर को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं. रेंजर वैभव सिंह ने बताया कि "तेंदुए के शिकार के संबंध में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी."