सागर: मध्य प्रदेश में निराश्रित गौ माताओं की उचित व्यवस्था के लिए पशुपालन विभाग 15 अत्याधुनिक गौशालाएं खोलेगा. ये सभी गौशालाएं अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी. यहां गौवंश के लिहाज से तमाम आधुनिक सुविधाएं ब्राजील और हाॅलैंड की तर्ज पर जुटाई जाएंगी. इसके अलावा गौशाला में ही अस्पताल, बिजली बनाने प्लांट और गैस प्लांट लगाए जाएंगे. इसके लिए पशुपालन मंत्री लखन पटेल के विधानसभा क्षेत्र पथरिया के सीतानगर में पहली गौशाला के लिए 515 एकड़ जमीन आरक्षित की गई है. जिसका भूमिपूजन मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे.
पथरिया के सीतानगर में पहली गौशाला
मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में आधुनिक गौशालाएं खोलने जा रही है. इन गौशालाओं की संख्या 12 से 15 हो सकती है. ये सभी गौशालाएं विशाल क्षेत्रफल में बनेंगी. जिनकी क्षमता कम से कम 10 हजार गायों की होगी. व्यवस्था ऐसी की जाएगी कि कस्बों और शहरों में घूमने वाली निराश्रित गायों को इन गौ शालाओं में रखा जाएगा. प्रदेश की पहली अत्याधुनिक गौ शाला दमोह जिले की पथरिया विधानसभा के सीतानगर में खोली जाएगी. 515 एकड जमीन आधुनिक गौशाला के लिए चिन्हित की गई है, जिसमें आसानी से 10 हजार से ज्यादा गायें रखी जा सकेंगी.
गायों के लिए होंगी ये सुविधाएं
ये सभी गौशालाएं हाईटेक होंगी जिसमें गायों के लिए सभी अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी. इन गौशालाओं में गायों को आहार पहुंचाने कन्वेयर बेल्ट, निगरानी के लिए सीसीटीवी, घायल और बीमार गायों के इलाज के लिए अस्पताल, नियमित मेडिकल परीक्षण, गोबर और मूत्र से जैविक खाद बनाने प्लांट, सोलर प्लांट, 24 घंटे ताजा भोजन और पानी, गायों के खुरों की छटाई की व्यवस्था, रोजाना नहाने के लिए शाॅवर, गौ विचरण के लिए व्यवस्था, गौ उत्पाद बेचने के लिए आउटलेट और ऑनलाइन मार्केटिंग की सुविधा के इंतजाम किए जाएंगे.
- जबलपुर में बन रही मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी गौशाला, 6000 मवेशियों को रखने की व्यवस्था कर रही मोहन सरकार
- मध्य प्रदेश की पहली हाईटेक गौशाला, गाय के लिए मेडिकल वार्ड, सीसीटीवी से होगी निगरानी
'हाईटेक गौशालाएं बनेंगी जो देखने लायक होंगी'
पशुपालन एवं डेयरी विभाग के राज्यमंत्री लखन पटेल का कहना है कि "जो बेसहारा और निराश्रित गौवंश हैं उसके लिए हमारी सरकार चिंतित है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने निर्देश दिए हैं कि छोटी गौ शालाओं से काम नहीं चलेगा. इसके लिए अब हाईटेक तरीके से बड़ी-बड़ी गौ शालाएं बनाने की जरूरत है. जिसमें 10 हजार से ज्यादा गायों को रख सकें. इसी निर्देश के बाद अब प्रदेश में 12 से 15 हाईटेक गौशालाएं बनाई जाएंगी. इस बात की खुशी है कि दमोह के सीतानगर में हम लगभग 515 एकड़ में प्रदेश की पहली गौशाला बनाने जा रहे हैं. जब यह बनकर तैयार होगी तो देखने लायक होगी."