MP में टैक्स फ्री 'द कश्मीर फाइल्स', कथा वाचक प्रदीप मिश्रा ने मध्यप्रदेश सरकार को दिया धन्यवाद - कथा में अव्यवस्था के बाद चर्चाओं में आए प्रदीप मिश्रा
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14736264-thumbnail-3x2-bayan.jpg)
इंदौर। सीहोर में अपनी कथा में अव्यवस्था के बाद चर्चाओं में आए प्रदीप मिश्रा इंदौर के देपालपुर में कथा के पहुंचे. उन्होंने अपनी कथा के माध्यम से कश्मीर फाइल्स का प्रमोशन भी किया था. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होनें कहा कि द कश्मीर फाइल्स सभी को देखनी चाहिए, मै खुद भी फिल्म देखूंगा. इसको लेकर जब सवाल पूछा, तो उनका कहना था कि उस फिल्म में दिखाया गया कि किस तरह से अपनों ने ही अपनों को डूबाने का प्रयास किया है. कश्मीर में चाहे कश्मीरी पंडित हों, शुद्र हों, वैश्य हों या किसी भी समाज से हों उन्हें दगा अपनों से ही मिली. अतः फिल्म देखकर अलर्ट हो जाएं, वहीं देश को सही तरीके से चलाने के लिए कथाकार, चित्रकार, पत्रकार, कलाकार यदि सही दिशा में काम करना चाहिए. यदि कलाकार देश हित में फिल्म का निमार्ण करेंगे तो उनका साथ पूरा देश देगा. प्रदीप मिश्रा ने मध्यप्रदेश सरकार को द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने की बात को लेकर धन्यवाद दिया. साथ ही प्रदीप मिश्रा ने पुलिसकर्मियों को लेकर कहा कि जिस तरह से प्रदेश सरकार ने पुलिसकर्मियों फिल्म देखने के लिए छुट्टी की घोषणा की है, वह काफी अच्छा प्रयास है. पुलिस कर्मियों को भी एक दिन छुट्टी लेकर फिल्म देखनी चाहिए और अपने अंदर बैठे सनातनी और हिदुत्व तत्व को प्रकट करें.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST