हरतालिका तीज व्रत, महिलाओं ने की भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना - मध्यप्रदेश समाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
खंडवा। खंडवा में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए महिलाओं ने रविवार को हरतालिका तीज मनाई. ये व्रत श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हस्त नक्षत्र के दिन होता है, इस दिन कुंवारी लड़कियां और सुहागन गौरी-शंकर की पूजा करती हैं. इस पूजा के लिए पूरे दिन निर्जल व्रत किया जाता है और अगले दिन पूजन के बाद व्रत तोड़ा जाता है. इस अवसर पर खंडवा के शिवालय में महिलाओं ने भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना की. पूजा के बाद हरतालिका व्रत की कथा का श्रवण भी किया जाता है, इस कथा के मुताबिक मान्यता है कि इस व्रत को माता पार्वती ने भगवान शिव के लिए रखा था. इस दिन विशेष रूप से गौरी- शंकर का पूजन किया जाता है. इस व्रत से जुड़ी एक मान्यता ये है कि इस व्रत को करने वाली स्त्रियां पार्वती जी के समान ही सुखपूर्वक पतिरमण करके शिवलोक को जाती हैं. हरतालिका तीज के अवसर पर महिलाएं देर रात तक भजन, कीर्तन करते हुए जागरण करती हैं और दूसरे दिन अपना निर्जल व्रत तोड़ती हैं.