Video: खुले आसमान के नीचे हुआ महिला अंतिम संस्कार, मुक्तिधाम की जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा - शिवपुरी अपडेट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। कोलारस ग्राम पंचायत (Kolaras Gram Panchayat) ग्राम भड़ोता चक्क में मुक्तिधाम नहीं है. जिसके चलते मृत महिला का अंतिम संस्कार (Dead Woman Funeral) खुले मैदान में करना पड़ा. बारिश के कारण अंतिम संस्कार के लिए महिला के शव को कीचड़ से भरे रास्ते से ले जाना पड़ा. बारिश के मौसम में खुले में हो रहे अंतिम संस्कार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Funeral Video Viral on Social Media) हो गया. बताया जाता है कि चक भड़ोता की मुक्तिधाम की सेंकडों बीघा जमीन पर गांव के दबंगों ने कब्जा कर रखा है. जिसके कारण यह परिस्थितियां निर्मित हो रही है. ग्राम पंचायत के सचिव का कहना है कि हमने सीईओ को भी इस मामले से आवगत कराया था. चूंकि मामला राजस्व से जुड़ा है तो पहले जगह कब्जा मुक्त करना जरूरी है. अगर उन्हें जगह का सीमांकन कराकर दे, तो वह हर काम कराने को तैयार है.