अपनी मांगों को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन - Villagers submitted memorandum to SDM
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-4480505-thumbnail-3x2-dindori---copy.jpg)
डिंडौरी। शहपुरा विकासखंड के करौंदी के ग्रामीण एकजुट होकर अपनी मांगों और समस्याओं को लेकर तहसीलदार, एसडीएम और नगर परिषद शहपुरा के सीएमओ को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों का कहना है कि हमे गांव में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसके लिए पहले भी सांसद, विधायक सहित कई अधिकारियों को अवगत कराया गया था. लेकिन आज तक हमारी समस्याओं को हल नहीं किया गया है. विद्युत सब स्टेशन की स्थापना, हायर सेकंडरी स्कूल, सड़क मार्ग, शारदा टेकरी से आरओ वाटर सप्लाई की व्यवस्था, बिलगांव मध्यम सिंचाई परियोजना के तहत बनाई गई नहर की जांच एवं सिलगी नदी पुल पर रेलिंग की मांग को लेकर अधिकारियों को अवगत कराया है. एसडीएम और तहसीलदार ने ग्रामीणों को मामले के उचित समाधान का आश्वासन दिया है.