कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन: सीमेंट के गोले बनाकर किया नगर निगम का पिंडदान, सड़क में बने गड्ढों में किए विसर्जित, देखें Video - सीमेंट के पिंड बनाकर सड़क में बने गड्ढों में किया विसर्जित
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा। पितृमोक्ष अमावस्या पर कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला. विदिशा नगर पालिका को मृत मानकर कर सड़क पर तर्पण का आयोजन हुआ. इस दौरान युवा कांग्रेस के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विवेक ठाकुर ने अपने साथियों के साथ सीमेंट के पिंड बनाकर सड़कों में बने गड्ढों में उसे विसर्जित किया. दरअसल बारिश के बाद विदिशा शहर के लगभग हर गली-मोहल्ले और मुख्य सड़कों पर गड्ढों की भरमार हो गई है. इन गड्ढों की वजह से हादसे होते रहते हैं. जिसके बाद शासन-प्रशासन को जगाने और सद्बुद्धि के लिए युवा कांग्रेस ने अनोखा पिंडदान किया. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप भी लगाए.
Last Updated : Oct 6, 2021, 8:12 PM IST