पन्ना: हीरों के लिए विश्व विख्यात मध्य प्रदेश के पन्ना में एक बार फिर हीरे निकले. यहां उथली एवं खेतों में लगी हीरे की खदानों में हीरे निकलते रहते हैं. ऐसा ही वाक्या शुक्रवार को फिर सच हो गया, जिसमें किसान को उसके खेत से एक नहीं 2 हीरे मिले हैं. किसान ने दोनों हीरों को हीरा कार्यालय में जमा करवाया. जिसमें एक हीरे का वजन 8.30 कैरेट और दूसरे हीरे का वजन 94 सेंट है.
निजी खेत में पट्टे लेकर लगाई थी हीरे की खदान
पन्ना की रत्नगर्भा धरती ने किसान को आज मालामाल कर दिया. बृजपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रमखिरिया में किसान ने निजी खेत में पट्टे लेकर हीरे की खदान लगाई थी. किसान को एक साथ दो हीरे मिले हैं. जिसे हीरा कार्यालय पन्ना में जमा करवाया गया है.
हीरा पाने वाले किसान रामनरेश दुबे (तुआदार) ने बताया कि "बहुत दिनों से हीरे की खेत में खदान लगाई थी. इसमें मेरे साथ और 4 पार्टनर शामिल हैं, जिनके साथ मिलकर खदान लगाई थी. आज हीरे मिले हैं, जिसे हीरा कार्यालय में जमा करवाया गया है. हीरे की बिक्री से जो पैसा मिलेगा वह सभी पार्टनरों में बराबर बराबर बांट लिया जाएगा. इससे जो भी पैसे मिलेंगे उन्हें बच्चों की पढ़ाई लिखाई और बिजनेस में लगाया जाएगा."
- पन्ना में फिर चमकी मजदूरों की किस्मत, मिला 17.11 कैरेट का वजनी और बेशकीमती हीरा
- नीलामी में 5 करोड़ 38 लाख के हीरों की लगी बोली, सवा दो करोड़ में बिका सबसे बड़ा हीरा
'मार्च महीने में फिर करेंगे हीरों की नीलामी'
पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार से हीरे मालिक किसान ने मुलाकात की और उन्हें बताया कि पन्ना में अच्छी किस्म के हीरे मिल रहे हैं. जिसे हीरा कार्यालय में जमा करवाया जा रहा है.
पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि "अभी 4 दिसंबर को नीलामी खत्म हुई है. दोबारा नीलामी मार्च महीने में रखी जाएगी जिसकी डेट डिसाइड करना बाकी है. हीरे के व्यापार में प्रगति आए इसके लिए पन्ना में हीरा पार्क की स्थापना जल्दी की जाएगी. जिसमें व्यापारियों द्वारा भी सुझाव मांगे गए हैं. हीरा पार्क स्थापित हो जाने से हीरे की कटिंग, पॉलिश फिर यहीं होगी, क्योंकि अभी कटिंग और पॉलिश के लिए मुंबई एवं गुजरात हीरे जाते हैं."