ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में इस बार सर्दी ने तोड़ा 50 साल का रिकॉर्ड, बीते 90 में से 50 दिन ठिठुरे - MP WINTER SEASON BROKE RECORD

मध्यप्रदेश में सर्दी के मौसम ने इस बार रिकॉर्ड तोड़ दिया. बीते 3 माह में ठंड ने चैन नहीं लिया. जानिए आंकड़ों की जुबानी.

MP WINTER SEASON BROKE RECORD
मध्य प्रदेश में इस बार सर्दी ने तोड़ा 50 साल का रिकॉर्ड (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 30, 2025, 9:41 PM IST

भोपाल : मध्यप्रदेश में अब सर्दी का सीजन अंतिम पड़ाव पर है. ऐसे में इसी पर चर्चा हो रही है कि क्या अब सर्दी का समापन मान लिया जाए. लोगों के बीच इस बात पर बहस छिड़ी है कि इस साल मध्यप्रदेश में बहुत ठंड पड़ी. बीते 3 माह में कम से 3 दौर में आई शीतलहर ने लोगों को हिलाकर रख दिया. आमतौर पर मध्यप्रदेश में 15 दिसंबर से 20 जनवरी तक ही कड़ाके की ठंड पड़ती है. लेकिन इस साल सर्दी का मौसम लंबा खिंचा है. नवंबर के अंत से सर्दी ने अपना रौद्र दिखाना शुरू किया तो ये क्रम 20 जनवरी के बाद तक चलता रहा. हालांकि इस दौरान कुछ उतार-चढ़ाव चलता रहा लेकिन सर्दी ने लोगों को कंपाकर रख दिया.

इस साल सर्दी का मौसम लंबा खिचा

मध्य प्रदेश मौसम विभाग भी कहना है कि मध्यप्रदेश में इस साल सर्दी का मौसम ज्यादा खिंचा. मध्यप्रदेश में ऐसा 50 साल बाद हुआ कि 3 माह के सर्दी के सीजन में 2 माह से ज्यादा कड़ाके की ठंड पड़ी. मौसम विभाग के आंकड़े बता रहे हैं कि बीते 3 माह में मध्यप्रदेश में नवबंर, दिसंबर और जनवरी के कुल 90 दिनों में से 70 दिन सर्दी का जोर रहा. इस दौरान 50 दिन तो ऐसे रहे, जब कड़ाके की ठंड पड़ी. मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश में इतनी लंबी सर्दी का मौसम 50 साल बाद खिंचा है.

नवंबर के अंत से ही पड़ने लगी कड़ाके की ठंड

आंकड़े बताते हैं कि मध्यप्रदेश में नवंबर के अंत में कई जिलों में न्यूनतम पारा 8 डिग्री के आसपास रहा. 29 नवंबर 2024 को भोपाल मे न्यूनतम पारा 8.2 डिग्री दर्ज किया गया. इसके बाद दिसंबर में चली शीतलहर ने लोगों को कंपा दिया. 16 दिसंबर को भोपाल में न्यूनतम पारा 3.3 रहा, तो वहीं पचमढ़ी तो पारा 1 डिग्री के आसपास पहुंच गया. प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम पारा इस दौरान 4 से 5 डिग्री रहा. कुछ दिन की राहत के बाद जनवरी के पहले सप्ताह में भी शीतलहर ने लोगों को परेशान कर दिया. भोपाल में 8 जनवरी को पारा न्यूनतम 3.6 दर्ज किया गया. इस दौरान प्रदेश के कई जिलों में पारा 4 से 5 डिग्री के बीच झूलता रहा.

बीते 3 माह में कुछ ही दिन चैन से गुजरे बगैर ठड के

आंकड़ों के अनुसार मध्यप्रदेश में नवंबर में 11 दिन तो दिसंबर में 19 दिन और जनवरी में 20 दिन कड़ाके की ठंड पड़ी. भोपाल के मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक वीरेंद्र कुमार सिंह का कहना है "बीते 3 महीनें की ठंड में तापमान बढ़ता-घटता रहा है. जब पश्चिमी विक्षोभ आते हैं, तो तापमान बढ़ने लगता है. वहीं जब पश्चिमी विक्षोभ वापस होते हैं, तो मौसम के तापमान में गिरावट होने लगती है. इस साल मौसम में अनिश्चितता बनी रही. बीते 3 महीने की बात करें तो तापमान बढ़ता-घटता रहा. मध्यप्रदेश में हर चौथे दिन कड़ाके की ठंड पड़ी. शीतलहर भी पिछले साल की तुलना मे ज्यादा चली."

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.