प्रथम चरण में सफाई कर्मियों को लगाया जाएगा टीका - कलेक्टर नीरज कुमार सिंह
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना टीकाकरण कार्य 16 जनवरी से राजगढ़ जिला चिकित्सालय ओपीडी में शुरू किया जाएगा. इसके लिए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम चरण में टीकाकरण सम्मान स्वरूप सफाई कर्मियों का किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिले को 9500 वैक्सीन के डोज मिले हैं, जिसमें प्रथम चरण में 4300 लोगों को टीका लगाया जाएगा. उसके 28 दिन टीके का दूसरा डोज दिया जाएगा. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है, फिर भी टीका लगाने के पश्चात आधा घंटे तक व्यक्ति को आब्जर्वेशन में रखा जाएगा.