उज्जैन में वैक्सीनेशन की तैयारियां पूरी, सेंटर्स पर की सजावट - एक दिन में वैक्सीन लगना है
🎬 Watch Now: Feature Video
महाकाल की नगरी उज्जैन में वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं, यहां जिले व संभाग स्तर पर स्वास्थ विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर जगह-जगह केंद्र बना दिए हैं, जिन्हें सजाया गया है. उज्जैन में पांच केंद्र बनाए गए हैं, हर केंद्र पर 100-100 लोगों को एक दिन में टीका लगना है. सीएमएचओ महावीर खंडेलवाल ने बताया 15 हजार 300 डोज पहली खेप में प्राप्त हुए, जिसमें से 10 प्रतिश खराब होना माना जा रहा है, कुल 7 हजार डोज पहले चरण में लगाए जाएंगे.