नीमच में 11 KV लाइन से टकराया ट्रक, जलकर हुआ खाक - जावद थाना क्षेत्र
🎬 Watch Now: Feature Video
नीमच। जिले की जावद थाना क्षेत्र के हनुमंतिया गांव में धनेरिया रोड़ पर एक ट्रक 11 KV के बिजली लाइन से टकरा गया. जिसके चलते ट्रक में भीषण आग लग गई और ट्रक जल कर खाक हो गया. जानकारी के अनुसार यहां सड़क का काम चल रहा था, ट्रक में डामर भरा था. सकरा मार्ग होने की वजह से ट्रक 11 केवी लाइन के पोल से टकरा गया, घटना के बाद मौके पर दमकल ने पहुुंचकर आग बुझाई. लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. हालांकि गनीमत रही कि ड्राइवर तुरंत ट्रक से बाहर निकल गया और कोई जनहानि नहीं हुई.