फाग गायन से गूंजा जनजातीय संग्रहालय, हर्षित हो उठे दर्शक - भोपाल न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। राजधानी के जनजातीय संग्रहालय में गायन वादन और नृत्य गतिविधियों की साप्ताहिक श्रृंखला आयोजित की गई. उज्जैन से विद्या राव और उनके साथियों ने मालवी फाग गायन की प्रस्तुति दी. ये भी दिखाया गया कि, आयोध्या में दशरथ के महल में किस तरह से होली खेली गई. साथ ही मथुरा का भोला कान्ह सखियों के साथ पानी भरने गई, राधा पर किस तरह गुलाल उड़ा रही हैं. फाग गायन और नृत्य देखकर दर्शक हर्षित हो उठे.