पर्यटकों को भा रहा पचमढ़ी,बीफॉल देखने पहुंच रहे पर्यटक - beefall

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jul 27, 2021, 1:45 PM IST

Updated : Jul 27, 2021, 1:57 PM IST

होशंगाबाद(Hoshangabad)। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते प्रदेश के होशंगाबाद जिले में स्थित एक मात्र हिल स्टेशन पर भी असर देखने को मिल रहा है.1067 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पचमढी अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए देश भर में मशहूर है. पचमढ़ी की सुंदरता देखने लोग यहां पहुंच रहे हैं. बारिश के चलते पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है.घूमने वालो में आसपास के जिलों के अलावा दूसरे प्रदेशों से भी लोग पहुंच रहे हैं. इन दिनों बारिश के कारण बादल जमीन पर दिखाई दे रहे हैं जो लोगों का मन मोह रहे हैं. पचमढ़ी का बीफाल झरना लोगों का मन मोह रहा है, चम्पक झील, डचेस फॉल, महादेव मंदिर, लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. लगातार पर्यटकों की संख्या में इजाफे के चलते यहां होटल पूरी तरह बुक हैं. बी फॉल का नाम इसलिए रखा गया, क्योंकि कहा जाता है कि यह पूरा क्षेत्र जंगल से घिरा हुआ है. इस एरिया में बहुत सारी मधुमक्खियों के छत्ते पाए जाते हैं. होशंगाबाद में बात की जाए तो पिछले पांच दिनों से बारिश के चलते नर्मदा नदी का जल स्तर बड़ा है, केचमेंट एरिया में हुई बारिश के कारण तवा डेम का जलस्तर भी बड़ा है. तवा डेम की अधिकतम जलभराव 1166 फिट है, जैसे ही तवा डेम में पानी 1166 फिट के करीब होगा तवा के गेटों को खोलकर पानी को कम किया जाएगा. वहीं आस पास के क्षेत्रों और ऊपरी क्षेत्रो में हो रही बारिश के चलते होशंगाबाद में भी सेठानी घाट का जल स्तर बढ़ा है, यहां 967 फिट खतरे का निशान बना हुआ है, 964 फिट पर नर्मदा में पानी पहुंचते ही खतरे का अलार्म से अलर्ट कर दिया जाता है और निचले क्षेत्रो को खाली कराया जाता है, अभी नर्मदा का जल स्तर 939 फिट है जिले में अभी तक कुल बारिश 1377 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.
Last Updated : Jul 27, 2021, 1:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.