नए साल पर जबलपुर के विश्व प्रसिद्ध भेड़ाघाट में पर्यटकों का जमावड़ा - जबलपुर लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14059139-225-14059139-1640950333679.jpg)
जबलपुर। साल 2021 विदा हो रहा है और नए साल 2022 का आगाज होने जा रहा है. नए साल के आगाज को लेकर विश्व प्रसिद्ध भेड़ाघाट में पर्यटकों के संख्या में इस साल इजाफा देखा जा रहा है. आज 31 दिसंबर होने की वजह से लोग घूमने के लिए पहुंच रहे हैं. मां नर्मदा के आंचल में सैकड़ों पर्यटक भेड़ाघाट स्थित धुंआधार पहुंचकर वहां संगमरमर की पहाड़ियों के बीच से नर्मदा के सौंदर्य का आनंद उठाया. साथ ही पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन की व्यवस्था भी चाक चौबंद देखी जा रही है.(Jabalpur Bhedaghat tourist place)