तूफान में तिनके की तरह उड़ा टोल प्लाजा का सेटअप - छिंदवाड़ा न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
छिंदवाड़ा। शनिवार को अचानक हुए मौसम में बदलाव के चलते शहर में तेज आंधी और तूफान आया. तूफान में छिंदवाड़ा और महाराष्ट्र बॉर्डर के केलवद में बने टोल प्लाजा का सेटअप तिनके की तरह उड़ गया. सेट अप के उड़ने का विडियो टोल प्लाजा के कर्मचारियों के कैमरे में कैद हो गया.