अधिकारी के समय पर न पहुंचने से विधायक हुए नाराज - top 10 news in satna
🎬 Watch Now: Feature Video
सतना। जिले में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया गया. आयोजन के दौरान सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा नाराज हो गए. दरअसल, साइकिल रैली का आयोजन सुबह 7 बजे होना था, इसे लेकर विधायक कुशवाहा निर्धारित समय पर नगर निगम कार्यालय पहुंच गए, लेकिन निगमायुक्त तन्वी हुड्डा वहां तय समय से करीब आधे घंटे बाद पहुंची और विधायक नाराज हो गए. विधायक कुशवाहा की नाराजगी इस प्रकार जाहिर हुई कि उन्होंने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाने से भी मना कर दिया, जिसके बाद निगमायुक्त ने खुद हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली की शुरुआत की. वहीं, इस रैली में दो छात्राएं दुर्घटना का शिकार भी हुई.