महाशिवरात्रि पर वनखंडेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन को पहुंचे हजारों श्रद्धालु
🎬 Watch Now: Feature Video
भिंड। 11वीं सदी के प्रसिद्ध प्राचीन वनखंडेश्वर महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि के मौक़े पर भक्तों की भीड़ देखने से ही बन रही है. मंदिर में दोपहर 12 बजे तक हजारों श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ का जलाभिषेक का दर्शन किए. इस मंदिर पर मान्यता है कि जब भी कोई सच्चे मन से भोलेनाथ से कुछ मांगता है तो उसकी इच्छा महादेव जरूर पूरी करते हैं. यही वजह है कि सावन के अलावा महाशिवरात्रि पर भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु दूर-दूर से दर्शन के लिए पहुंचते हैं.