सूने मकान का ताला तोड़ते CCTV में कैद हुआ चोर - thief breaking house lock CAPTURES IN CCTV
🎬 Watch Now: Feature Video
शहडोल। 2021 की शुरुआत हो गई है और सूने मकानों के ताले टूटना भी शुरू हो चुका है. शहडोल जिला मुख्यालय में कोतवाली थाना अंतर्गत जिला अस्पताल के पीछे स्टॉफ कॉलोनी में तीन सूने मकानों के ताले एक चोर ने तोड़े हैं, हालांकि चोर की ये सारी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई है, और वो मकान का ताला तोड़ते हुए भी नजर आ रहा है. इन सूने मकान में चोर धावा बोलकर घर में रखीं अलमारी से नगदी व जेवरात पार कर लाखों की चोरी कर रफूचक्कर हो गया. जिन घरों में चोरी हुई है उन घरों में कोई नहीं था, इसी का फायदा उठाते हुए चोर ने लाखों की चोरी कर सामान पार कर दिया.