नीमच: मनासा क्षेत्र में नीलगाय का आतंक, रात भर जाग रहे किसान - Farmers troubled by terror of Nilgai
🎬 Watch Now: Feature Video
नीमच के मनासा क्षेत्र में नीलगायों के आतंक से किसान परेशान हैं. अपनी फसल को नील गाय से बचाने के लिये किसान दिन-रात खेतों में पहरा दे रहे हैं. किसानों ने बताया कि मोखमपुरा क्षेत्र में 400 से लेकर 500 तक नीलगाय घूम रही है. जो किसानों की फसलों को बहुत नुकसान पहुंचा रही है. 30 से लेकर 40 तक के झुंड में यह नीलगाय खेतों में घुसती है तो पूरा का पूरा खेत साफ कर देती है.