Video: बिजासन माता मंदिर से कर्मचारी ने चुराई दान राशि, सीसीटीवी में कैद हुई घटना - उज्जैन अपडेट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। देवास रोड स्थित हामुखेड़ी के बिजासन माता मंदिर का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में मंदिर समिति के कर्मचारी जिवन जाट माता को चढ़ाए गए दान को चुराते हुए दिखाई दे रहा है. मंदिर समिति से जुड़े सूत्रों की माने तो यह वीडियो नवरात्रि के समय का है. नवरात्रि में जब मंदिर में माता की स्थापना हुई थी, तो भारी मात्रा में दान आया था. लेकिन जब पैसे की गिनती की गई तो दान कम निकला. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज से जांच की गई. तब मंदिर समिति के सदस्य द्वारा पैसे चुराने की बात का पता चला.