शॉर्ट सर्किट के चलते गन्ने की फसल में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान - खेत में आग
🎬 Watch Now: Feature Video
दतिया। इंदरगढ़ के भर्रोली गांव में अचानक बिजली आने से शॉर्ट सर्किट हो गया. जिसकी चिंगारी ने देखते ही देखते भयानक आग का रूप ले लिया. इस घटना से पास के खेतों में लगी गन्ने की फसल जलकर खाक हो गई. इसके अलावा वहां कुटिया में रखा कृषि संबंधी सामान भी जलकर खाक हो गया. आग देख गांव वालों ने आग बुझाने की कोशिश की, जिस पर आधे घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की मदद से काबू पाया गया. बता दें इस घटना में किसान का बहुत नुकसान हुआ है. जानकारी के मुताबिक रोजाना इस समय बिजली नहीं रहती थी, लेकिन अचानक लाइट आने से शॉर्ट सर्किट हो गया.