आवारा गाय ने बुजुर्ग महिला पर किया हमला, सीसीटीवी में कैद हुई घटना - आवारा पशुओं का आतंक
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। उज्जैन नगर निगम की लापरवाही के चलते आवारा पशुओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसका खामियाजा रहवासियों को उठाना पड़ रहा है. मालीपुरा क्षेत्र में शुक्रवार को घर के बार खड़ी एक बुजुर्ग महिला को गाय ने सींग मारकर घायल कर दिया. घटना के बाद घायल वृद्धा को परिजनों ने उज्जैन जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां गंभीर होने पर बुजुर्ग महिला को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. महिला को पैर से लेकर पेट तक 40 से अधिक टांके आए हैं. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें आवारा पशु महिला पर हमला करता हुआ दिखाई दे रहा है.